UP Assembly Session: उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू होने जा रहा है। विधानसभा के पिछले सत्र में कई नियमो में बदलावों की अनुमति मिल गई थी, जिसके बाद आज 65 साल बाद नए बदलावों को लागू करते हुए सदन में नेताओं को मोबाइल ले जाने की मनाही रहेगी। इसके साथ ही सदन में झंडा और बैनर ले जाने की भी इजाज़त नहीं है।
यह भी पढ़ें : राशिफल: मीन व कुंभ राशि वालों का आर्थिक पक्ष होगा मजबूत होगा
विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन के पूर्व सदस्यों के निधन पर शोक व्यक्त किया जाएगा। इस सत्र के दौरान महिला सदस्यों को बोलने के लिए खास वरीयता मिलेगी। जानकारी के मुताबिक, दोपहर साढ़े 12 बजे के बाद वित्तीय वर्ष 2023-24 के अनुपूरक अनुदानों की मांगों को प्रस्तुत किया जाएगा। जबकि, 29 नवंबर यानी कल से सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से शुरू होगी।
शीतकालीन सत्र में होगा ये काम:-
ऐसा कहा जा रहा है कि, सत्र के दूसरे दिन 29 नवंबर को अध्यादेशों, अधिसूचनाओं, नियमों आदि को सदन के पटल पर रखा जाएगा। वहीं, विपक्ष जातीय जनगणना जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगी।