UP Weather : उत्तर प्रदेश में ठिठुरन बढ़ने लगी है। वहीं इसके साथ मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिन यूपी में बारिश की संभावना भी जताई है। आईएमडी ने झांसी, महोबा, हमीरपुर, जालौन, कानपुर, फतेहपुर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी सहित कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है।
यह भी पढ़ें : रेरा की रडार पर 1144 बिल्डर, नियम-शर्तों का कर रहे उल्लंघन
आपको बतादें, बढ़ती ठंड और बीच-बीच में हो रही बारिश के बाद भी हवा की गुणवत्ता खराब बनी हुई है। दिल्ली से सटे इलाकों में वायु प्रदूषण का स्तर सबसे ज्यादा खराब है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर-116 में आज एयर क्वालिटी इंडेक्स 338 दर्ज किया गया, वहीं गाजियाबाद के लोनी में एक्यूआई 341 दर्ज किया गया। यहां हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में है। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एयर क्वालिटी इंडेक्स 104, बागपत में 288, हापुड़ में 297 और प्रयागराज में 101 दर्ज किया गया।