UP Weather : लखनऊ समेत मध्य यूपी में कल देर रात से शुरू हुई बारिश आज भी जारी है। जिसके चलते प्रदेश में ठंड बढ़ गई है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, अलग-अलग स्थानों पर बारिश व गरज के साथ बौछारें पड़ रही है, वहीं अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहे वाल है।
यह भी पढ़ें : राशिफल: अपनी राशि के अनुसार जाने कैसा रहेगा आपका दिन
मिली जानकारी के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के कारण चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मध्य पाकिस्तान और आसपास बना हुआ है। इसके कारण मौसम में बदलाव शुरू हो गया है। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, दक्षिण पूर्वी यूपी, खासकर छत्तीसगढ़ व झारखंड से लगे इलाके में इसका असर ज्यादा देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज लखनऊ, आगरा, मेरठ, गौतमबुद्धनगर, हाथरस, मैनपुरी, कानपुर, औरैया, फुर्सतगंज, फतेहपुर, प्रयागराज, संतकबीर नगर, बैहराइच, बरेली, वाराणसी और मऊ जिले में पूरे दिन हल्की बारिश हो सकती है।