लखनऊ : लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश में बीजेपी को हराने के लिए समाजवादी पार्टी भी पूरे जोर-शोर से आगामी चुनाव की तैयारियों में लग गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सपा ने कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवार भी तय कर लिए हैं, और उन्हें उनकी सीटों पर तैयारी करने के लिए दिशा निर्देश भी दिए जा चुके हैं। हालांकि इन उम्मीदवारों का अधिकारिक एलान नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें : Dunki Trailer: शाहरुख खान ने जारी किया डंकी का ट्रेलर, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
सोमवार को वाराणसी के दौरे पर पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मीडिया द्वारा पल्लवी पटेल के वाराणसी से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ने से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, ‘वाराणसी में सपा और सहयोगी दलों के चुनाव लड़ने पर कोई फैसला नहीं हुआ है। आपको बतादें, बीते कई दिनों से ऐसे कयास लगाए जा रहे थे की, अखिलेश यादव वाराणसी से पल्लवी पटेल को टिकट दे सकते हैं, हालांकि सपा प्रमुख ने इस बात से साफ़ इंकार कर दिया है।