लखनऊ: सहारा अस्पताल हर साल लगभग 2 लाख से भी अधिक मरीजों का उपचार करता है। लखनऊ का बहुप्रचलित सहारा अस्पताल अब बिक चुका है और इसको मैक्स हेल्थ केयर द्वारा खरीद लिया गया है। निजी स्वास्थ्य सेवा प्रदाता मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट लिमिटेड ने आठ दिसंबर को स्टारलिट मेडिकल सेंटर प्राइवेट लिमिटेड में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए 940 करोड़ के शेयर खरीद समझौते की घोषणा की।

सहारा अस्पताल को न्यूरोसाइंसेज के लिए सबसे उत्कृष्ट माना जाता है। सहारा अस्पताल लखनऊ के गोमती नगर में 27 एकड़ भूमि पर स्थित है। यह नौ लाख वर्ग फुट के निर्मित क्षेत्र के साथ 17 मंजिला इमारत है। यहां गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, न्यूरो, सर्जरी, कार्डियोलॉजी, पल्मोनोलॉजी का इलाज खास तौर पर होता है। सहारा परिसर में एक नर्सिंग कॉलेज भी है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को सूचित किया कि स्टारलिट ने 550 बेड वाले सहारा अस्पताल की खरीद के लिए सहारा इंडिया मेडिकल इंस्टीट्यूट लिमिटेड के साथ एक बिजनेस ट्रांसफर एग्रीमेंट (बीटीए) किया है। फाइलिंग के अनुसार, कुल 940 करोड़ रुपये में वित्तीय ऋणदाता और विक्रेताओं को देय राशि शामिल है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *