कराची: 1993 मुम्बई बम धमाके का मुख्य आरोपी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। यह खबर खुद पाकिस्तान की मीडिया ने आज दुनिया के सामने रखी। एक पाकिस्तानी मीडिया चैनल से प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति ने कराची में छुपे आतंकी दाऊद इब्राहिम को जहर दे दिया है। कल वह कराची स्थित अपने आवास में बेहोशी की हालत में पाया गया, जिसके तुरन्त बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस खबर के बाहर आते ही पाकिस्तान में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं हैं और पुलिस एवं सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इसके अतिरिक्त पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियादाद को उनके पूरे परिवार सहित घर में नजरबंद कर दिया है।
लगभग 70 वर्षीय दाऊद इब्राहिम की तलाश लम्बे वक्त से भारत को थी। समय समय पर ऐसी खबरें आती रहीं कि दाऊद इब्राहिम की मृत्यु हो चुकी है लेकिन इस पर कोई पुख्ता सबूत कभी नहीं मिला। भारत को ऐसा अंदेशा था कि दाऊद पाकिस्तान में कहीं छुपा हुआ हो सकता है, जिसका संरक्षण खुद ISI कर रही है। लेकिन ताजा खबर के अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति ने सारी सुरक्षा को चक्मा देते हुए 1993 मुम्बई बम धमाके के आरोपी और भारत के दुश्मन को जहर दे दिया है। यह खबर आते ही पूरे भारत में खुशी की लहर दौड़ गई है और सभी उम्मीद जता रहे हैं कि जल्द ही दाऊद इब्राहिम की मौत की खबर सुनने को मिलेगी।