AYODHYA: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए हर कोई कुछ न कुछ योगदान कर रहा है। अब ऐसे में कोई चीनी दे रहा है तो कोई घी तो कोई सब्जी। इसी बीच मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के ननिहाल यानी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 3000 टन चावल का योगदान दिया है। इस चावल को छत्तीसगढ़ से विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट भेजा गया है।

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के निर्माण के लिए हर कोई अपने-अपने स्तर से योगदान दे रहा है। 22 जनवरी को भगवान राम के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने को है। जिसके लिए राम मंदिर के निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। आपको बता दें कि, रामलला के भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भारत के प्रधानमंत्री समेत कई अन्य बड़े नेता भी शामिल होंगे। भगवान राम की पूजा होने के बाद कार्यक्रम में मौजूद रामभक्तों के लिए भोग लगाया जाएगा जिसके लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 3000 हजार टन चावल भेजें हैं। खास बात ये है कि, ये सुगंधित चावल भगवान राम के ननिहाल का है। वही दूसरी तरफ उनके ससुराल जनकपुर से भी कई अन्य समग्रियाँ भेजी गई हैं। जो 5 जनवरी तक अयोध्या पहुँच जाएगी।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *