अयोध्या: श्री राम मंदिर के उद्घाटन के लिए उत्साहित सभी रामभक्तों के लिए एक और खुशखबरी आयी है। श्री राममंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने बताया कि राममंदिर के गर्भगृह में जो प्रतिमा स्थापित होगी, वह श्यामल रंग की होगी। इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि, भगवान श्री राम का जैसा वर्णन रामचरितमानस और रामायण में दिया गया है, उसी के आधार पर मूर्ति बनाई जा रही है और प्राण प्रतिष्ठा के बाद उस विगृह को गर्भगृह में स्थापित किया जायेगा।
इसे भी पढ़ें: राशिफल: इन 3 राशियों पर बढ़ेगा काम का बोझ, स्वास्थ्य होगा खराब
चंपत राय के अनुसार मूर्ति को बनाने में तीन अलग अलग मूर्तिकार लगे हैं और उन्होंने तीन अलग अलग पत्थरों से मूर्तियां बनायीं हैं, जिसमे से एक मूर्ति मंदिर के गर्भगृह में स्थापित की जाएगी और बाकी दोनों मूर्तियां मंदिर के दो अलग अलग स्थल पर स्थापित होंगी। जिस मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है वह मूर्ति 51 इंच ऊँची है। मूर्ति की पूजा विधि 16 जनवरी से आरम्भ होगी और 18 जनवरी तक मूर्ति को उसके आसन पर विराजित कर दिया जायेगा। आपको बता दें कि, 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा मन्दिर का उद्घाटन किया जायेगा और इसके बाद 70 एकड़ में फैले इस भव्य मंदिर को रामभक्तों के लिए खोल दिया जायेगा।