लखनऊ: खुंखार गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गैंग के सदस्य की लखनऊ स्थिति संपत्तयों को राष्ट्रीय जांच एंजेसी एनआईए ने जब्त कर लिया है। इन सम्पत्तियों में तीन अचल है और एक चल है. विश्नोई गैंग के सदस्य विकास सिंह का फ्लैट (नंबर 77/4) गोमती नगर विस्तार में सेक्टर एक स्थित आश्रय-1 आवास योजना में है। इसके एनआईए ने अपने कब्जे में ले लिया है। इसके अलावा भी लखनऊ में उसकी संपत्तियों का पता लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: प्राण प्रतिष्ठा: रामलला के दर्शन करने जाएगी यूपी कांग्रेस, 15 जनवरी का कार्यक्रम हुआ तय

आपको बता दें कुर्क की गई दो अन्य संपत्तियां गांव बिशनपुरा, फाजिल्का, पंजाब में स्थित थीं, जो आरोपी दलीप कुमार उर्फ भोला दलीप बिश्नोई की थीं। साथ ही जोगिंदर सिंह पुत्र हुकुम सिंह निवासी यमुनानगर, हरियाणा के नाम पर पंजीकृत एक फॉर्च्यूनर कार भी जब्त की गई है। एनआईए की जांच के अनुसार, विकास सिंह लॉरेंस बिश्नोई का सहयोगी है, जिसने पंजाब पुलिस मुख्यालय पर आरपीजी हमले में शामिल आरोपियों समेत आतंकवादियों को शरण दी, जबकि जोगिंदर सिंह लॉरेंस बिश्नोई के करीबी सहयोगी गैंगस्टर काला राणा का पिता है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *