लखनऊ : लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। यूपी में बीजेपी को हरा कर खुद सत्ता पर काबिज होने के लिए सपा ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। जिसके तहत सपा प्रमुख लगातार बैठकें कर आगे की रणनीति बना रहे हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का कहना है कि, लोकसभा चुनाव में पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) ही भाजपा को हराएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा अल्पसंख्यकों के खिलाफ है। पीडीए ही हमारा भगवान है।

यह भी पढ़ें : Transfer: यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, कई अफसरों का हुआ ट्रांसफर

लखनऊ में मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, लोकसभा चुनाव के लिए हमारा नारा है… 80 हराओ भाजपा भगाओ। हम भाजपा को यूपी में सभी 80 सीटों पर हराने के लिए काम कर रहे हैं। यूपी में हारते ही भाजपा केंद्र से गायब हो जाएगी। उन्होंने आगे सरकार से सवाल करते हुए कहा कि, यूपी में निवेश के लिए जो एमओयू हुए थे वो धरातल पर उतरे क्या? भाजपा विकसित भारत संकल्प यात्रा कर रही है पर क्या किसानों की आय दोगुनी हो चुकी है?
हम सबको मिलकर भाजपा को हटाना है। समाजवादियों को खुशी होगी जब गरीब के बेटे को नौकरी मिलेगी।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *