PAKISTANVSNEWZELAND: फिन एलन ने T20 क्रिकेट की एक ऐतिहासिक पारी खेलते हुए पाकिस्तान को चारों खाने चित्त कर दिया। पाकिस्तान का मुकाबला न्यूजीलैंड से था लेकिन अकेले फिन एलन ने ही पाकिस्तानी गेंदबाजी को तहस नहस करते हुए मात्र 62 गेंदों में 137 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर पाकिस्तान की श्रृंखला बचाने की उम्मीद पर पानी फेर दिया।
इसे भी पढ़ें: दारा सिंह को मिला दूसरा मौका, क्या बनाये जा सकते हैं मंत्री?
पिछले कुछ समय से पाकिस्तान का क्रिकेट धरातल से भी नीचे जा पहुंचा है। ICC टूर्नामेंट्स में लगातार लचर प्रदर्शन के बाद अब पाकिस्तान द्विपक्षीय श्रृंखला में भी एक के बाद एक शिकस्त खा रही है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में सफाया होने के बाद पाकिस्तान न्यूजीलैंड के साथ 5 T20 मैचों की श्रृंखला खेलने न्यूजीलैंड पहुंचा लेकिन हार का यह सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। लगातार 2 T20 मैच हार चुकी पाकिस्तान के पास श्रृंखला और सम्मान बचाने का आज आखिरी मौका था। टॉस जीतकर गेंदबाजी तो की लेकिन बस सीमा रेखा से गेंद उठाने के लिए। फिन एलन ने अकेले ही सारे पाकिस्तानी गेंदबाजों की मैदान के चारों ओर पिटाई करते हुए 20 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 224 पहुंचा दिया। फिन ने अपनी तूफानी पारी में रिकॉर्ड 16 छक्के लगाये । फिन ने अपनी 137 रनों की पारी के लिए मात्र 62 गेंदे खर्ची। पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान 7 विकेट खोकर 179 रन ही बना सकी। पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम ने सबसे अधिक 58(37) रन बनाये । न्यूजीलैंड ने यह मैच 45 रन से जीत लिया है और 5 मैचों की श्रृंखला में 3-0 से आगे होकर श्रृंखला अपने नाम कर ली है।