लखनऊ: होली पर्व एवं शब ए बारात के त्योहार को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं भाईचारा से मनाए जाने हेतु जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया l त्योहार को शत प्रतिशत कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुपालन में मनाए जाने हेतु जिलाधिकारी ने निर्देश दिए l पीस कमेटी के लोगों के साथ बैठक कर जिलाधिकारी ने त्यौहार को गंगा जमुना तहजीब के साथ मनाए जाने की अपील की l बैठक में उपस्थित पीस कमेटी एवं ताजिया कमेटी के लोगों ने जिलाधिकारी के निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करने का पूर्ण भरोसा दिलाया l बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कोविड-19 के प्रोटोकाल का पूर्णतया कड़ाई से अनुपालन करते हुए सद्भाव के साथ त्यौहार को मनाया जाए l त्योहार में कहीं खलल नहीं उत्पन्न होना चाहिए l प्रत्येक को कोविड-19 के दृष्टिगत मास्क, सैनिटाइजर, एवं 2 गज की दूरी का पूर्णता अनुपालन करने का निर्देश उन्होंने दिए l उन्होंने त्यौहार के मद्देनजर एक्सईएन विद्युत को निर्देश देते हुए कहा कि इस दौरान विद्युत निर्बाध गति से 24 घंटे उपलब्ध होना चाहिए l उन्होंने समस्त नगर निकाय के अधिशासी अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त होना चाहिए l वहीं जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि संवेदनशील जगहों पर नियमित छापेमारी कर अवैध शराब बनाने वालों पर पैनी नजर रखते हुए वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए l

यह भी पढ़ें: मोहनलालगंज: सड़क सुरक्षा को लेकर छात्रो के बीच करायी कला व निबंध प्रतियोगितायें

बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने समस्त थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि ड्यूटी चार्ट , इस दौरान निकलने वाले जुलूस का रूट चार्ट एवं ग्राउंड वर्क मैं कोई लापरवाही नहीं होना चाहिए l उन्होंने कहा संवेदनशील चौराहों – तिराहा एवं बाजारों में सीसीटीवी कैमरे लगे होने चाहिए l उन्होंने कहा त्यौहार के दौरान समस्त थाना अध्यक्ष, पुलिस क्षेत्राधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित भ्रमणशील रहकर संवेदनशीलता पर पैनी नजर बनाए रखें l प्रत्येक थानाध्यक्ष एक दूसरे के संपर्क मे रहकर त्यौहार को सकुशल एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे l उन्होंने कहा यदि कहीं से शिकायत आती है तो मौके पर तत्काल उपस्थित होकर उसका निस्तारण करना सुनिश्चित करेंगे l बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश मिश्र, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त थानाध्यक्ष, पीस कमेटी एवं ताजिया कमेटी के लोग मौके पर उपस्थित रहेl

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *