भारत जोड़ों न्याय यात्रा:
कथित रूप से ‘अन्याय’ के खिलाफ यात्रा कर रहे राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इस वक्त असम से गुजर रही है। राहुल गांधी असम के वैष्णव विद्वान श्रीमंत शंकरदेव के जन्मस्थान पर पूजा करना चाहते थे लेकिन जब वे वहाँ पहुंचे तो पुलिस बल द्वारा मंदिर में जाने से रोक दिया गया।

इसे भी पढ़ें: रामभक्तों को सम्बोधित करते हुए PM मोदी ने प्रभु राम से मांगी माफ़ी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के चलते भारत जोड़ो यात्रा पर हैं, असम में इस यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता आज श्रीमंत शंकरदेव के जन्मस्थान पर दर्शन और पूजा अर्चना के लिए पहुंचे लेकिन उन्हें मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं मिली और उन्हें बाहर ही रोक दिया गया। राहुल गांधी ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए आरोप लगाया कि असम में अधिकारी उन्हें मंदिर में जाने से रोक रहे हैं, वो बटाद्रवा सत्र मंदिर में जाना चाहते थे, मगर अधिकारी उन्हें प्रवेश करने की अनुमति नहीं दे रहे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि, मैंने कोई गुनाह नहीं किया है, फिर हमें मंदिर में जाने से क्यों रोका जा रहा है? उन्होंने कहा कि “हम कोई समस्या पैदा नहीं करना चाहते, हम बस मंदिर में प्रार्थना करना चाहते हैं।” जब राहुल गांधी के बहुतेरे प्रयास के बाद भी उन्हें मंदिर में प्रवेश नहीं मिला तो वे वहीं मंदिर के बाहर ही धरने पर बैठ गए और उनके साथ बैठे उनके कार्यकर्ताओं ने राम भजन शुरू कर दिया।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *