पटना: बिहार की राजनीति में क्या कुछ घट रहा है, समझना मुश्किल हो रहा है। आज गुरूवार को बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने मंत्रिपरिषद की एक बैठक बुलाई थी, जिसमे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। बैठक में नितीश कुमार और तेजस्वी दोनों हो काफी शांतचित अवस्था में ही रहे और कोई खास बातचीत भी नहीं हुई। बैठक से जुड़ी जानकारी के अनुसार एक मीडिया ब्रीफिंग भी होनी थी, लेकिन कुछ कारणों से चलते वह भी रद्द कर दी गयी। सूचना जनसंपर्क विभाग की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि अपरिहार्य कारणों से मीडिया ब्रीफिंग रद्द की जाती है।
इसे भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस को लेकर हाई अलर्ट पर UP, विद्वेष फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाई
नितीश कुमार की बैठक सिर्फ 25 मिनट तक ही चली। बैठक में किस एजेंडे पर चर्चा हुई किस पर नहीं यह भी कुछ साफ़ नहीं हुआ। अक्सर कैबिनेट बैठक के बाद एक चिट्ठी जारी होती है जिसमें सूचना दी जाती है कि, किन एजेंडों पर मुहर लगी है, प्रेस वार्ता भी की जाती है लेकिन आज न चिट्टी जारी हुई और ना ही प्रेस से कोई बात, तो क्या सीएम नितीश नाराज चल रहे हैं? क्या नीतीश बड़ा फैसला ले सकते हैं? ऐसे कई सवाल उठ रहे हैं।