झारखण्ड: इन दिनों प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई अपने चरम पर है और अब विपक्षी दल के नेताओं ने इसको देखते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोल दिया है। दरअसल झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ़्तारी और मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद विपक्ष ने केंद्र सरकार पर टिप्पणी करनी शुरू कर दी। ED ने भूमि धोखाधड़ी और मानी लॉन्ड्रिंग के आरोप में हेमंत सोरेन को 7 घंटे से ज्यादा की पूछताछ के बाद कल बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी से पहले हेमंत सोरेन ने राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा सौंपा, इसके बाद उन्हें ED कार्यालय ले जाया गया और धनशोधन रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत हिरासत में ले लिया गया।
इसे भी पढ़ें: जीव हत्या को रोकने की जरूरत है, शाकाहार नशामुक्ति का करो प्रचार: उमाकांत जी महाराज
हेमंत सोरेन की गिरफ़्तारी की बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर एक बड़ी बैठक हुई जिसमे सोनिया गांधी भी मौजूद रहीं। खरगे ने कहा, ‘PMLA के प्रावधानों को कठोर बनाकर विपक्ष के नेताओं को डराना-धमकाना, बीजेपी की टूल किट का हिस्सा है. षड्यंत्र के तहत एक-एक करके विपक्ष की सरकारों को अस्थिर करने का भाजपाई काम जारी है.’ उन्होंने आगे बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, ‘भाजपा की वॉशिंग मशीन में जो चला गया वो सफेदी की चमकार से साफ है, जो नहीं गया वो दागदार है. तानाशाही से लोकतंत्र को अगर बचाना है तो बीजेपी को हराना होगा ‘