Police Encounter: गोंडा के सिविल लाइंस से चंद कदम की दूरी पर स्थित बैंक में एक बदमाश ने कैशियर के गले पर हंसिया लगाकर 8.53 लाख रूपये झोली में रखवा लिए. कैश मिलते ही बदमाश बैंक से फरार हो गया. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे को खंगाला इसके बाद मुठभेड़ में पुलिस ने बदमाश का एनकाउंटर कर दिया. एनकाउंटर में पुलिस ने बदमाश के पैर में गोली मारी है.
यह भी पढ़ें: CM योगी का कन्नौज दौरा, 5 विधानसभा क्षेत्र की 10 हजार महिलाओं को करंगे सम्मानित
आपको बता दें कि, फारबिसगंज कोतवाली का रहने वाला राकेश गुप्ता पुत्र विमल गुप्ता प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक पंतनगर शाखा में गुरूवार को दोपहर 11 बजकर 15 मिनट पर हेलमेट लगाकर बैंक में घुस गया. करीब 15-20 मिनट तक बदमाश ने बैंक में मौजूद ग्राहकों के जाने का इन्तजार किया। जब सभी ग्राहक चले गयें तब बदमाश ने बैंक कैशियर के गले पर हंसिया लगाकर 8.53 लाख रूपये झोली में रखवा लिया. कैश मिलते ही बदमाश वहां से फरार हो गया। मामले की जनकारी मिलने पर पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला इसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने बदमाश के ठिकाने पर जा पहुंची, वहां मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लग गई। घायल अवस्था में पुलिस ने बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया इसी के साथ लूटी रकम और बाइक को भी कब्जे में लिया.