Weather : यूपी में एक बार फिर मौसम बदलने लगा है। प्रदेश में धुप खिलने से लोगों को गलन और ठिठुरन दोनों से राहत मिल रही है। बुधवार को लखनऊ सहित कई जिलों में धूप दिखी। हालांकि, पहाड़ों पर हुई बर्फबारी की वजह से ठंडी हवाएं सर्दी का एहसास करा रहीं हैं। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम ऐसा ही बना रहेगा। लेकिन दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी होगी।

यह भी पढ़ें : राशिफल: मीन राशिवालों का आर्थिक पक्ष होगा मजबूत 

आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, मंगलवार के बाद से दिन और रात के पारे में वृद्धि शुरू हो गई है। अधिकतम तापमान भी बढ़ रहा है, पर ये अभी भी सामान्य से कम बना हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि, आने वाले एक सप्ताह तक मौसम ऐसा ही रहेगा, वहीं 14 फरवरी के बाद एक बार फिर बूंदाबांदी के आसार बन रहे हैं। इससे पहले अगले चार-पांच दिनों तक पारे में दो से तीन डिग्री तक की बढ़ोतरी होने के आसार हैं।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *