UP Politics: बिहार के बाद अब उत्तर प्रदेश की सियासत में हलचल मची हुई है. इंडिया गठबंधन बिखरता नजर आ रहा है. राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के एनडीए में जाने के कयासों को लेकर सियासी माहौल गरमाया हुआ है. ऐसी चर्चाओं पर रालोद प्रमुख जयंत चौधरी की चली आ रही चुप्पी इन्हें और बल दे रही हैं. सियासी जानकारों का मानना है कि जयंत अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राह पर निकल पड़े हैं.
राष्ट्रीय लोक दल और सपा के गठबंधन की सभी को बधाई!
जीत के लिए सभी एकजुट हो जाएं, जुट जाएं! pic.twitter.com/gIViekBEvV
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 19, 2024
जयंत के जाने से होगा समजेडी का नुकसान
रालोद के एनडीए में जाने से सबसे बड़ा झटका समाजवादी पार्टी को लगना है, इसलिए पार्टी में इसको लेकर बेचैनी देखी जा रही है. सपा नेताओं की ओर से जयंत को लेकर खट्टे-मिट्ठे बयान सामने आ रहे है. अखिलेश-शिवपाल जहां उनकी सियासी समझ की तारीफ कर रहे हैं. वहीं, राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने रालोद के बीजेपी के साथ जाने की अटकलों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा उनका वोट पहले ही भाजपा को जा चुका है, अब देखना ये दिलचस्प होगा की आखिर जयंत चौधरी NDA में शामिल होंगे या इंडिया गठबंधन का साथ देंगे.