UP News: कांग्रेस ने अनुशासनहीनता के आरोप में Acharya Pramod Krishnam को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। कांग्रेस से निष्कासित किए जाने के बाद अब आचार्य प्रमोद कृष्णम की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को टैग करते हुए कहा कि, राम और “राष्ट्र” पर “समझौता” नहीं किया जा सकता।
यह भी पढ़ें : Horoscope: कैसा रहेगा सभी राशियों का भाग्य, जानिए आज का राशिफल…
राम और “राष्ट्र”
पर “समझौता” नहीं किया जा सकता. @RahulGandhi— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) February 11, 2024
आपको बतादें, बीते लंबे वक्त से वह अक्सर कांग्रेस की आधिकारिक लाइन से इतर अपने वक्तव्य के लिए जाने जाते हैं। उनके ऊपर पार्टी लाइन से बाहर जाकर बयान देने का आरोप लगा था, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाक़ात की थी। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा न लेने के फैसले की भी जमकर आलोचना की थी। तभी से उनके बागी होने की संभावना जताई जा रही थी। मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रमोद कृष्णम को अनुशासनहीनता और बार-बार पार्टी विरोधी टिप्पणियों की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रभाव से छह साल की अवधि के लिए पार्टी से निष्कासित करने के उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।