Power Supply: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में लेसा के छह उपकेंद्रों में 13 फरवरी से 19 फरवरी तक 8 घंटो के लिए बिजली गुल रहेगी। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि इस दौरान जर्जर बिजली के पोल और तारों को बदला जायेगा। इसमें दुबग्गा, शंकुतला मिश्रा, एफसीआई, सरोसा, खुर्रमपुर, बसंतकुंज उपकेंद्र शामिल है।

यह भी पढ़ें: रेप फिर गर्भपात, शासन ने लखनऊ गोमती नगर थाने के एएसपी को किया निलंबित

इसके आलावा राजाजीपुरम के न्यू हैदरगंज और शीला गार्डन में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली की सप्लाई ठप रहेगी। इस दौरान दुबग्गा उपकेंद्र के शेखपुरवा, अवध एन्क्लेव, बसंतकुंज में बिजली गुल रहेगी। शंकुतला मिश्रा उपकेंद्र के मायापुरम, न्यू पारा, रजानगर, कुमार पुरम क्षेत्र प्रभावित रहेगा।

ये इलाके भी होंगे प्रभावित
वहीं FCI उपकेंद्र के भटपामऊ, आलमनगर, बाबू मियां सिया कॉलोनी में भी बिजली बंद रहेगी। इसके अलावा पाल कॉलोनी, लोधी कॉलोनी, बुद्धेश्वर, सूरजकुंड, आदर्श विहार, द्वारिकापुरी, बड़ा गांव प्रभावित रहेगा। सरोसा उपकेंद्र के अनौरा, बेगमखेड़ा, कालिया खेड़ा, सदरौना, टिकरा, खुशहालगंज, फतेहगंज, शुभम सिटी, बजरंग सिटी, चुन्नूखेड़ा, मुन्नू खेड़ा प्रभावित रहेगा। खुर्रमपुर उपकेंद्र के नारायणपुर, बरकोता प्रभावित रहेगा। सरोसा उपकेंद्र के फरीदीपुर, मुर्दापुर, कांशीराम, रामकृपाल नगर, पारा, सदरौना, टिकरा, फतेहगंज व खुशहालगंज प्रभावित रहेगा।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *