Loksabha Election 2024: सोनिया गाँधी राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकन पत्र भर दिया है। इसी के साथ सोनिया गाँधी कांग्रेस परिवार की दूसरी ऐसी सदस्य होंगी जो उच्च सदन की सांसद बनेंगी। इससे पहले कांग्रेस परिवार से इंदिरा गाँधी राज्यसभा की सांसद रह चुकी हैं।
सोनिया गांधी ने दाखिल किया पर्चा, कांग्रेस के 4 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी#rajyasabhaelections2024 #समाजवादीपार्टी #PulwamaAttack #Congress pic.twitter.com/nFzr8yXQHv
— GK News Live युवा जोश, नई सोंच शहर से गांव तक (@GkNewsLive1) February 14, 2024
यह भी पढ़ें: Swami Prasad Maurya के इस्तीफे पर OP Rajbhar ने कसा तंज कहा-ये सब सपा का ड्रामा है
आपको बता दें कि, आज कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। सोनिया गाँधी के इस फैसले को सास इंदिरा गाँधी की राजनीती से जोड़ा जा रहा है। कैसे इंदिरा गाँधी 1964 में पहली बार रायबरेली से राज्यसभा के लिए सांसद चुनी गई थीं। 1964 से 1967 तक राज्यसभा सदस्य रहीं। अब वही हथकंडा सोनिया गाँधी ने भी अपनाया है 2004 से रायबरेली से रही सांसद सोनिया गाँधी ने अब राजस्थान से चुनाव लड़ने का फैसला किया है।