Farmer Protest: आज सुबह 21 फरवरी को एक बार फिर पंजाब हरियाणा के शम्भू बॉर्डर पर आंदोलित किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे गए. जब किसान सुबह दिल्ली चलो मार्च के तहत आगे बढ़ने लगे तब फिर से उनके काफिले को रोकने के लिए उन पर आंसू गैस से हमला किया गया और इसी वजह से आज फिर शम्भू बॉर्डर पर जमकर बवाल हुआ. हालांकि, किसान नेता सरवन सिंह पढेंर ने सभी किसानों से आग्रह किया है कि, अभी कोई आगे न बढ़े.

इसी बीच केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन सिंह मुंडा ने एक्स पर पोस्ट लिखकर किसानो को आश्वस्त किया कि “सरकार चौथे दौर के बाद 5वें दौर में सभी मुद्दों (जैसे- एमएसपी की मांग, क्रॉप डायवर्सिफिकेशन, पराली के विषय और किसानों के खिलाफ एफआईआर आदि) पर बातचीत के लिए तैयार है. मैं दोबारा किसान नेताओं को चर्चा के लिए आमंत्रित करता हूं. हमें शांति बनाए रखना जरूरी है.” सूत्रों के अनुसार किसान अपनी मांगो पर तुरंत कार्यवाही चाहते हैं. किसान नए बिजली के कानून से भी संतुष्ट नहीं हैं. हालांकि इस पर केंद्र सरकार ने जवाब दिया कि जब आपको पहले से पंजाब में मुफ्त बिजली मिल रही है तो आपको नए कानून पर इतनी आपत्ति क्यों है. दूसरी तरफ केंद्र सरकार ने किसानो से यह भी कहा कि, सरकार ऐसी सभी उपज को खरीदने के लिए पूरी तरह से तैयार है और एमएसपी देने को भी तैयार है जिसे सरकार बड़े पैमाने पर आयात कर रही है. इन फसलों में अधिकतर दालें है.

इसे भी पढ़ें: PM मोदी ने की ‘Article 370’ फिल्म की तारीफ, कहा लोगों को सच पता लग जायेगा

दूसरी तरफ भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत भी दिल्ली कूच करने की योजना बना रहे हैं. कल 22 फरवरी को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक चंडीगढ़ में होगी जिसमे आगे की रणनीति तैयार की जायेगी और सरकार से एमएसपी गारंटी कानून बनाने की मांग की जाएगी।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *