LOKSABHA CHUNAV: आज समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सपा मुख्यालय पर एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने राज्यसभा चुनाव और आगामी लोकसभा चुनाव पर खुलकर बात करते हुए भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार समुद्र मंथन हुआ था उसी प्रकार संविधान मंथन होने जा रहा है. एकतरफ हम लोग हैं जो समाजवादी हैं, जो समाज की रक्षा करना चाहते हैं और एक तरफ वो लोग हैं जो संविधान के भक्षक हैं. सीबीआई के समन पर भी जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, यह कोई नयी बात नहीं है. याद करिये नेता जी और हमारे परिवारों को कितने दिन सीबीआई के अंडर रहना पड़ा है. अगर आप पिछड़े एवं दलितों के लिए लड़ रहे हैं तो इन सब चीजों का सामना करना पड़ेगा। इससे नजर आता है कि भाजपा इस समय कितनी कमजोर हो चुकी है.

पिछले दिनों upp का पेपर लीक हुआ था जिसमे करीब 60 लाख लोगो ने फॉर्म भरा था तो वहीं 42 लाख से अधिक लोगों ने परीक्षा दी थी. पेपर लीक पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि लगातार हो रहे पेपर लीक से युवा और जनता दोनों नाराज है. ये 60 लाख युवा और इनके माता पिता मतलब कि कुल 1 करोड़ 80 लाख लोग भाजपा से नाराज हैं और भाजपा को वोट नहीं करने वाले। इन 1 करोड़ 80 लाख को अगर 80 लोकसभा सीटों से भाग कर दें तो हर लोकसभा से 2 लाख 25 हजार लोग निश्चित रूप से भाजपा को वोट नहीं करेंगे। हालिया संपन्न राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की ओर इशारा करते हुए अखिलेश ने कहा कि, ये किस मुँह से वोट मांगेगे, विधायक खरीद सकते हो जनता नहीं खरीद सकते आप. 2014 में उत्तर प्रदेश से ही आये थे और 2024 में उत्तर प्रदेश से ही जायेंगे।

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *