Crime: इटावा जिले के गांव गोवेपुरा में एक सिपाही की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने शव को कब्जे में लेकर मामले से जुड़े साक्ष्य जुटाना शुरू कर दिए हैं। मृतक के भाई ने तहरीर देकर ताऊ और उनके परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, सिपाही अनिल कुमार यादव निवासी गोवेपुरा मथुरा में तैनात था. शुक्रवार शाम को छुट्टी लेकर गांव में आलू की खोदाई कराने के लिए आया था. भाई ने बताया कि, शुक्रवार रात वह खेत पर ही लगे ट्यूबवैल की कोठरी पर पड़े टिनशेड में रुक गया था. शनिवार सुबह जब ग्रामीण अपने खेत की ओर निकले, तो अनिल का खून से लथपथ शव देखकर परिजनों और पुलिस को मामले की सूचना दी. इस पर परिजन पहुंच गए. घटना की जानकारी होते ही एसएसपी संजय कुमार वर्मा और एसपी देहात सत्यपाल सिंह थाना पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी. मृतक के छोटे भाई नीरज कुमार यादव ने सैफई थाने में तहरीर देते हुए, अपने ताऊ, उनके बेटे और प्रपौत्र पर जमीन के विवाद में हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने ताऊ और भाई को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने बताया कि, सिपाही पर फावड़े से हमला कर उसकी निर्मम हत्या की गई है.