पकिस्तान मुस्लिम लीग(एन) के वरिष्ठ नेता और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई शाहबाज शरीफ एक बार फिर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए हैं. आज 3 मार्च रविवार को सदन में वोटिंग के बाद मिले बहुमत से उन्हें पाकिस्तान का पीएम चुन लिया गया. शाहबाज ने शनिवार को प्रधानमंत्री पद के लिए दाखिला भरा था.वोटिंग के पहले ही यह अनुमान लगाया जा रहा था कि आकड़े पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) के हक में हैं. शाहबाज शरीफ के खिलाफ जेल में बंद इमरान खान की पार्टी पीटीआई के नेता उमर अयूब खान ने पीएम पद की दावेदारी पेश की थी.

इसे भी पढ़ें: सांसद डॉ. हर्षवर्धन ने राजनीति से लिया संन्यास, कहा- मेरा क्लीनिक इंतजार कर रहा है…

फरवरी महीने में हुए पाकिस्तान के आम चुनाव में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं प्राप्त हुआ था. पीएमएल-एन को 75 सीटों पर जीत मिली थी. पीपीपी ने 54 सीटों पर जीत हासिल की थी. जबकि इमरान खान समर्थित निर्दलीय प्रत्याशियों ने 90 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल की थी. किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत न मिलने के कारण नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन ने पीपीपी और एमक्यूएम के साथ गठबंधन करके सरकार बनाने का फैसला किया था. पाकिस्तानी संसद में आज रविवार को पीएम के चुनाव के लिए वोटिंग की गई जिसमे शाहबाज ने 100 से अधिक वोटों के साथ जीत हासिल की. शाहबाज को 201 वोट मिले तो वहीं पीटीआई के उमर अयूब को 92 वोट ही मिले. जिसके बाद यह स्पष्ट हो गया कि शाहबाज शरीफ ही अगले प्रधानमंत्री होंगे. शाहबाज शरीफ सोमवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इससे पहले शाहबाज शरीफ 2022-2023 में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रह चुके हैं.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *