Weather : प्रदेश में मौसम लगातार बदल रहा है। एक तरफ तो चढ़ता पारा गर्मी की तेजी का संकेत दे रहा है। तो वहीँ आगामी कुछ दिनों में तेज बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। प्रदेश में पारा सामान्य से अधिक पहुंच चुका है। बृहस्पतिवार को लखनऊ में दिन का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री रहा, जबकि न्यूनतम तापमान मामूली अंतर के साथ 16.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
यह भी पढ़ें : जब बुरे लोगों का संकल्प पूरा हो जाता है तो अच्छे लोगों का भी पूरा होगा: उमाकांत जी
लगातार बढ़ रही गर्मी और तेज धूप ने हर किसी को परेशान कर रखा है। मौसम विभाग ने जल्द ही इससे राहत मिलने के आसार जताए हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, अगले तीन से चार दिनों तक इसी तरह गर्मी जारी रह सकती है। हालांकि इसके बाद एक बार फिर मौसम बदलेगा और प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश होगी। मौसम विशेषज्ञ एचआर रंजन के मुताबिक, 18 मार्च से बादल छाने के आसार हैं, इसके बाद दो दिन तक तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। लेकिन, इसके बाद फिर एक बार लोगों को चिलचिलाती धूप का सामना करना पड़ेगा।