Manohar Lal: भाजपा के दिग्गज नेताओं में शुमार हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने साढ़े नौ साल राज्य के सीएम की कुर्सी संभाली लेकिन, न तो आज उनके पास कोई सरकारी बंगला है और न नौकर-चाकर। यहां तक कि, उन्होंने अपनी सम्पूर्ण संपत्ति प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष और अपना निजी आवास भी सार्वजनिक पुस्तकालय के लिए दान कर दिया है।
यह भी पढ़ें :‘मुझे कोई काम नहीं दे रहा है’, मशहूर एक्ट्रेस का बेरोजगारी पर छलका दर्द
आपको बतादें कि, जब खट्टर पहली बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बने तो, उन्होंने ने ही पूर्व मुख्यमंत्री को मिलने वाले कैबिनेट मंत्री के दर्जे को समाप्त कर दिया था। जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री को सिर्फ पूर्व विधायक वाली सुविधाएं ही मिलती हैं। इसी जनवरी में खट्टर ने रोहतक के गांव बनियानी में बने अपने पुश्तैनी घर को बच्चों के लिए ई-लाइब्रेरी बनाने के लिए जिला प्रशासन को सौंप दिया था। 2019 के विधानसभा चुनाव में दिए अपने हलफनामे में उन्होंने इस पैतृक घर को अपनी एकमात्र गैर-कृषि संपत्ति घोषित किया था, इस हिंसाब से मनोहर लाल के पास फिलहाल खुद का कोई घर नहीं है। मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद मनोहर लाल का ठिकाना फिलहाल चंडीगढ़ की कबीर बने कुटिया (सीएम हाउस) में ही है।