KGMU: राजधानी लखनऊ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। KGMU के शताब्दी फेज-2 भवन से कटे अंगों के निस्तारण में लापरवाही का मामला सामने आया है। यहाँ कटे अंगों के सही तरह से निस्तारण न होने की वजह से एक कुत्ता इंसान का कटा हाथ मुंह में दबाए घूमता रहा। इस नज़ारे को जिसने भी देखा वह दहशत से भर गया। कुत्ते को इस तरह कटा हाथ मुंह में दबाए घूमता देख मरीज और तीमारदारों में अफरा- तफरी मच गई। कई लोगों ने गार्ड से इसकी शिकायत भी की, लेकिन किसी ने भी कुत्ते को भागने की जहमत नहीं उठाई।
यह भी पढ़ें : सीतापुर : निर्माणाधीन रिसॉर्ट की छत गिरने से दो की मौत, 6 घायल
मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर एक बजे के करीब एक कुत्ता मुंह में कटा हाथ लेकर इधर-उधर दौड़ता नजर आया। शुक्रवार दोपहर घटी इस घटना की कई तस्वीरें व वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बताया जा रहा है कि, कुत्ते को इस तरह से मानव अंग लेकर दौड़ता देख कई लोगों ने गार्ड से इसकी शिकायत। गार्ड के ध्यान न देने पर कुछ लोगों ने खुद ही कुत्ते को भगाने का प्रयास किया तो वह कटा हाथ वहीं छोड़कर भाग गया। लोगों ने इसकी सूचना कर्मचारियों को दी, लेकिन जब तक कोई आता उससे पहले ही कुत्ता वहां वापस लौटा और कटे हाथ को नोचने लगा। इससे मांस के टुकड़े हर जगह फैल गए। अस्पताली कचरे के निस्तारण में अनदेखी से केजीएमयू में संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ रही है। वहीँ इस घटना को लेकर केजीएमयू के प्रवक्ता प्रो. सुधीर सिंह का कहना है कि, यह अंग बाहर से लाया हुआ प्रतीत हो रहा है। इसके विधिवत निस्तारण की व्यवस्था की जा रही है। केजीएमयू में अस्पताली कचरे के निस्तारण की काफी अच्छी व्यवस्था है।