Weather : उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम बदल गया है। दोपहर से शुरू हुईं तेज हवाएं शाम होते-होते सर्द हो गईं। इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश भी देखने को मिली है। राजधानी लखनऊ के कुछ हिस्सों में भी शाम को हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को भारी बारिश की संभावना नहीं है।
यह भी पढ़ें : राशिफल: वृश्चिक की आय में वृद्धि होगी, परिवार का रखें ध्यान
होली के ठीक पहले प्रदेश में एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, ये बदलाव पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते हुआ है। उन्होंने बताया कि, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण 24 मार्च को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी कहीं-कहीं बूंदा-बंदी के साथ हल्की बारिश होने की सम्भावना है। साथ ही तेज ठंडी हवांए भी चलेंगी।