UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के एलान के साथ ही उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल काफी तेज हो गई है। जहाँ एक ओर सत्ता में अपनी जगह बनने के लिए कई पार्टियों ने NDA तो कइयों ने इंडिया गठबंधन का दामन थाम लिया है। वहीँ दूसरी ओर BSP ने इस चुनाव में अकेले लड़ने का एलान किया है। इस बीच अब चुनाव से कुछ समय पहले प्रदेश में एक नया गठबंधन बनाने की कवायद तेज हो गई है।

यह भी पढ़ें : Weather : मौसम ने ली करवट चढ़ने लगा पारा, कई इलाकों में बारिश के आसार 

मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में एनडीए और इंडिया गठबंधन से अलग एक नया गठबंधन बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। जिसे लेकर राज्य के तमाम दलों के बीच बातचीत चल रही हैं, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं की, इस गठबंधन की अगुवाई स्वामी प्रसाद मौर्य कर रहे हैं जिसमें तीन दल एक साथ आने की तैयारी कर रहे हैं। साथ ही ऐसा भी कहा जा रहा है की, इस गठबंधन में ओवैसी की पार्टी मुख्य घटक दल बनाई जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक, स्वामी प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में इसी हफ्ते गठबंधन का एलान होने की संभावना है, जिसमें AIMIM, पीस पार्टी और आजाद समाज पार्टी के साथ ही सपा और कांग्रेस के नाराज चल रहे दल भी शामिल हो सकते हैं।

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *