UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम बदलने लगा है, दो दिन से निकल रही तेज धूप और गर्मी के बाद आज प्रदेश में बादलों का आना-जाना लगा है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में तेज धूलभरी आंधी और गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें : Amethi: सड़क पर टहल रहे पिता पुत्र को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते आज से लेकर 31 मार्च तक पश्चिमी यूपी के कई स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश का संभावना है। हालांकि, इससे तापमान पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।
आज इन 11 जिलों में होगी बारिश:-
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के नोएडा, गाजियाबाद मथुरा, अलीगढ़, बुलंदशहर हापुड़, मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और शामली में आज बारिश की संभावना जताई है। जबकि शुक्रवार को बागपत, मेरठ, शामली, सहारनपुर और मुजफ्फरनगर समेत 17 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। उसके बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस तापमान गिर सकता है।