Lucknow : राजधानी लखनऊ के मड़ियांव इलाके में बकाया रकम का तगादा करने गए आढ़ती पर दो भाइयों ने साथियों के साथ मिलकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में गंभीर रूप से घायल आढ़ती ने मड़ियांव थाने में केस दर्ज करा कढ़ी कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें : अरविन्द केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 15 अप्रेल तक के लिए भेजा जेल
मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़ित दिशांत की नवीन गल्ला मंडी में फल की आढ़त है। उसने बताया कि, प्रिंस व उसका भाई कृष्णा उनकी आढ़त से फल लेते हैं और पैसे बाद में देने की बात कहते हुए चले जाते हैं। इस तरह से दोनों भाइयों पर करीब 10 हजार रुपये बकाया हो गया। दिशांत ने आरोप लगाते हुए बताया की, शनिवार दोपहर को जब वह आईआईएम चौराहा स्थित उनकी दुकान पर तगादा करने पहुंचा तो दोनों भाइयों ने उसे शाम को आने की बात कही। रात करीब आठ बजे जब वह फिर से उनकी दुकान पहुंचा तो दोनों ने गालीगलौज देते हुए पैसे देने से मना कर दिया, दिशांत के विरोध करने पर प्रिंस, कृष्णा व उनके 12 साथियों के लाठी-डंडे व धारदार हथियार से उसपर हमला कर दिया, जिसमें दिशांत गंभीर रूप से घायल हो गया। मड़ियांव इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्र ने बताया कि, कृष्णा और राकेश के खिलाफ मिली तहरीर के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं उनके अन्य आरोपी साथियों की तलाश की जा रही है।