Mohanlalganj:  आज मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली खुजौली ग्राम पंचायत में (34 लोकसभा क्षेत्र मोहनलालगंज) चुनाव कार्यालय का भव्य उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आये मोहनलालगंज लोकसभा सीट से सांसद और भारत सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने फीता काटकर चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में सांसद कौशल किशोर के साथ मोहनलालगंज विधायक अमरेश रावत, भाजपा नेता नागेश्वर द्विवेदी, लोकसभा संयोजक अरुण सिंह गप्पू, सह प्रभारी बलीराम वर्मा, ब्लाक प्रमुख विनय वर्मा, चेयर मैन टोटी महाराज, मण्डल अध्यक्ष पंकज नयन, पूर्व मण्डल अध्यक्ष सुधांशु सिंह, मण्डल महामंत्री अंजनी शुक्ला, प्रधान ललित शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य अभिषेक रावत, प्रधान संघ अध्यक्ष देवेंद्र सिंह बबलू और प्रधान सूर्य कुमार द्विवेदी समेत तमाम पदाधिकारीगण उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस में शामिल हुए सपा के पूर्व विधायक उज्ज्वल रमण, कहा: कोशिश होगी कि प्रयागराज..

आपको बताते चले कि मोहनलालगंज और लखनऊ में 20 मई को सातवें चरण में मतदान होंगे। देश में एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी जहाँ NDA के लिए 400 पार का नारा दे रहे हैं तो वहीं मोहनलालगंज लोकसभा सीट से तीसरी बार भाजपा प्रत्याशी और पिछले 2 बार से मोहनलालगंज लोकसभा सीट से सांसद कौशल किशोर 9 लाख पार का नारा दे रहे हैं. कौशल किशोर की अपने क्षेत्र की जनता से अपील है कि इस बार उन्हें 9 लाख से अधिक वोट दिलवाकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का कार्य करें। पिछली 18 मार्च को मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र में हुई एक महारैली में सांसद कौशल किशोर को जो अपार जन समर्थन प्राप्त हुआ था उसे देखकर यह लगता है कि कौशल किशोर की 9 लाख पार की वोटों की मांग जनता पूरी कर सकती है.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *