Loksabha Chunav 2024: कांग्रेस हाईकमान ने बुधवार की शाम अपने पहले से घोषित प्रत्याशी पूर्व मंत्री नकुल दुबे का टिकट काटकर परिवर्तन करते हुए पूर्व विधायक राकेश राठौर को अपना प्रत्याशी बनाया है। नकुल दुबे को जनता और कांग्रेस समर्थकों का विरोध का लगातार सामना करना पड़ रहा था। कांग्रेस पार्टी ने देर शाम जारी लिस्ट में नकुल दुबे की जगह परिवर्तन करते हुए राकेश राठौर को लिस्ट में शामिल कर पंजे को रफ्तार देने की जिम्मेदारी सौंपी है। राकेश राठौर का टिकट फाइनल होने के बाद उनके आवास पर समर्थकों ने खुशियां मनाई है।
नरेंद्र मोदी चुनाव में 'मैच फिक्सिंग' करने की कोशिश कर रहे हैं pic.twitter.com/uQUVt5ECws
— UP Congress (@INCUttarPradesh) April 4, 2024
लोकसभा सीतापुर सीट पर पूर्व मंत्री नकुल दुबे का टिकट फाइनल होने के बाद टिकट की रेस में पहले से लगे पूर्व विधायक राकेश राठौर की गणेश परिक्रमा और स्थानीय कांग्रेस समर्थकों का विरोध आखिरकार काम आ गया है। बताते चले कि पूर्व विधायक राकेश राठौर वर्ष 2017 की बीजेपी लहर में सदर सीट से विधायक रहे।