Love Sex Aur Dhokha 2 Song Kamsin Kali: लव सेक्स धोखा 2 का ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर हर तरफ इस फिल्म की चर्चा होने लगी है। अब फिल्म निर्माताओं ने मनमोहक पोस्टर जारी करने के बाद, दर्शकों के लिए बेहद दिलचस्प लव सेक्स और धोखा 2 का पहला डोज पेश किया है। जिसमें एक बोल्ड व मनोरंजक कहानी की झलक देखने को मिली है।
हर एक फिल्म में गाने उनका मनमोहक हिस्सा होते है। इसलिए फिल्म रिलीज होने से पहले ही फिल्म के गाने जारी किए जाते है। लव सेक्स और धोखा 2 के गाने कमसिन कली का कल टीजर जारी किया गया है। आज फिल्म Love Sex Aur Dhokha 2 Song Kamsin Kali को रिलीज किया गया है। ये गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होने लगा है।