Delhi: सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिवेगशन (सीबीआई) को चाइल्ड ट्रैफिकिंग के मामले में एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. कल सीबीआई ने देश की राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में छापेमारी की. दिल्ली के साथ साथ एनसीआर के कुछ इलाकों में भी जांच एजेंसी ने छापा मारा। छापेमारी के दौरान एजेंसी ने 7 से 8 बच्चों का रेस्क्यू किया जिनकी खरीद फरोख्त की जा रही थी. अपराध में शामिल कुछ लोगों को जांच एजेंसी ने हिरासत में भी लिया है.

इसे भी पढ़ें: राशिफल: मिथुन राशि वालों पर बढ़ेगा काम का बोझ, होगा धन लाभ

सीबीआई ने जिन लोगों को हिरासत में लिया है उनमे अस्पताल के वार्ड बॉय समेत कुछ महिलाएं और पुरुष भी शामिल हैं. इन सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि और ज्यादा जानकारी हासिल की जा सके. रेड के दौरान दिल्ली के केशवपुरम के एक घर से 2 नवजात शिशुओं को रेस्क्यू किया गया. फ़िलहाल अभी मामला नवजात बच्चों की खरीद फरोख्त का लग रहा है. बताया जा रहा है कि पिछले दिनों दिल्ली के अस्पतालों से बच्चों के गायब होने की जानकारी मिली थी और इसके बाद जांच एजेंसी को बच्चों के खरीद फरोख्त की सूचना भी मिली थी. एजेंसी ने इन्हीं दोनों तारों को जोड़ते हुए कार्रवाई की है.

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *