लखनऊ: आज लखनऊ के इकाना में लखनऊ सुपर जाइंट्स व गुजरात टाइटंस के बीच एक धमाकेदार मैच होने जा रहा है। आईपीएल मैच देखने के लिए भरे संख्या में क्रिकेट प्रेमी इकाना स्टेडियम पहुंचे। किसी को किसी भी तरह की कोई भी असुविधा ना हो इसे लेकर प्रशासन ने पुख्ता इंतज़ाम कर लिए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, स्टेडियम आने वालों की सुविधा के लिए आधी रात तक मेट्रो चलाई जाएगी। लखनऊ मेट्रो ने दर्शकों की सुविधा के लिए ट्रांसपोर्टनगर मेट्रो स्टेशन से इकाना स्टेडियम के बीच आने-जाने और रात में इकाना स्टेडियम से इंदिरानगर मेट्रो स्टेशन तक वापसी के लिए लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज के साथ मिलकर लो फ्लोर फीडर बस सेवाओं की भी व्यवस्था की है। जो 12, 19, 27, 30 अप्रैल व पांच मई को होने वाले आईपीएल मुकाबलों के लिए है। फीडर बसें ट्रांसपोर्टनगर-इकाना स्टेडियम-ट्रांसपोर्टनगर के लिए आधी रात और इकाना स्टेडियम-इंदिरानगर मेट्रो स्टेशन के लिए फीडर बस सेवा रात 9:30 बजे से मध्य रात्रि तक मिलेगी। इसके साथ ही मैच को देखते हुए आज दोपहर तीन से रात 12 बजे तक शहीद पथ व स्टेडियम के आस-पास ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर मैच देखना हो तो ही शहीद पथ का इस्तेमाल करें। इसके अलावा अलावा सभी भारी वाहन शहीद पथ पर प्रतिबंधित रहेंगे। इन्हें वैकल्पिक मार्गों से गुजरना होगा।