कांग्रेस पार्टी के सूत्रों से एक बड़ी खबर आ रही है कि राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ सकते हैं. कांग्रेस पार्टी की ओर से यह संकेत दिया गया कि राहुल गाँधी 26 अप्रैल के बाद अमेठी से नामांकन कर सकते हैं. आपको बताते चलें कि राहुल केरल के वायनाड से पहले ही नामांकन कर चुके हैं. 26 अप्रैल तक वायनाड में वोटिंग हो चुकी होगी। कांग्रेस पार्टी का मानना है कि इन दोनों सीटों पर कांग्रेस मजबूत है और यहाँ प्रचार की उतनी आवश्यकता नहीं है. शायद यही एक वजह है कि इन दोनों सीटों पर कांग्रेस ने अपने पत्ते खोलने से फिलहाल परहेज ही किया है.

इसे भी पढ़ें: सलमान खान के शो का हिस्सा बनेंगी शाहरुख़ की बेटी

आपको बताते चलें कि अमेठी में 20 मई को 5वें चरण में मतदान होना है और यहाँ नामांकन प्रक्रिया 27 अप्रैल को शुरू की जाएगी। दरअसल कांग्रेस अमेठी पर अभी किसी भी प्रत्याशी की घोसणा न करके वायनाड की जनता को यह दिखाना चाहती है कि राहुल गांधी के लिए अभी अमेठी का भी विकल्प खुला हुआ है.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *