Lok Sabha Election 2024: 19 अप्रैल को पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आठ सीटों पर वोटिंग होनी है। ऐसे में सभी पार्टियों ने चुनाव को लेकर अपनी तैयारी और तेज कर दी है। वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव बार-बार अपने प्रत्याशी बदल रहे हैं। जिसे लेकर विपक्षी पार्टियां उनको अपने निशाने पर ले रहे हैं। इस बीच अब बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने भी अखिलेश के फैसलों को लेकर उन पर तंज कसा है।

यह भी पढ़ें : Navratri 2024: कल से शुरू होंगे चैत्र नवरात्र, जानिए कलश स्थापना का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त 

बसपा के उत्तराधिकारी आकाश आनंद ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा लगातार बदले जा रहे अपने प्रत्याशी को लेकर उनपर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘वो एक-एक सीट पर चार-चार प्रत्याशी घोषित कर देते हैं। जो ठीक-तरीके से चुनाव नहीं लड़ सकता.. अपनी पार्टी नहीं चला सकता वो सरकार क्या चलाएंगे.’ इसके साथ ही आगे उन्होंने बीजेपी को भी आड़े हाथों लेते हुए उसपर भी खूब हमले किए। बसपा के स्टार प्रचारक आकाश ने कहा कि, भाजपा की सरकार को दस साल हो गए हैं, सरकार को अपने कामों के बारे में बात करनी चाहिए। भाजपा वालों को जवाब देना ही होगा कि आज देश में आर्थिक विषमताएं क्यों बढ़ती जा रही हैं, क्यों गरीब और गरीब और कुछ धन्नासेठ अमीर कैसे होते जा रहे हैं।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *