लखनऊ। राजधानी लखनऊ के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से फरार हुए 30 सोना तस्करों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में सोना तस्कर एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान वीडियो में देखा जा सकता है की सुरक्षाकर्मी तस्करों को रोकने का प्रयास नहीं कर रहे हैं। हालांकि वीडियो में एक सुरक्षा कर्मी द्वारा तस्करों को रोकने का प्रयास जरूर नजर आ रहा है लेकिन बीमार युवक को देख के वो रूक गया।
लखनऊ : एयरपोर्ट से 30 सोना तस्करों के भागने का मामला
तस्करों के एयरपोर्ट गेट से भागने का CCTV फुटेज हुआ वायरल
गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने तस्करों को रोकने की नहीं की पुरजोर कोशिश
कथित रूप से बीमार साथी को लेकर भागते दिखे तस्कर #Lucknow #ChoudhariCharanSingh #Airport… pic.twitter.com/aksIQRm8N2
— Amrit Vichar (@AmritVichar) April 9, 2024
पिछले दिनों कार्यवाही करते हुए कस्टम विभाग ने लखनऊ एयरपोर्ट पर 36 तस्करों को गिरफ्तार किया था जिनके पास बड़े पैमाने पर विदेशी सिगरेट व सोना था। इस दौरान कस्टम विभाग की आंखों में धूल जोड़कर 30 सोना तस्कर एक साथी की बीमारी का बहाना कर एयरपोर्ट से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि इन तस्करों ने अपने पेट में सोना छुपा रखा था। घटना के बाद कस्टम विभाग में लोकल पुलिस हरकत में आई लेकिन तस्करों को पकड़ने में कामयाबी नहीं मिल सकी।