MERUTH : मेरठ में भ्रूण लिंग जांच करने का गोरख धंधा चलाने वाले गैंग का पर्दाफाश हुआ है। बता दे की, इस गैंग के सदस्य बड़ी ही शातिराना तरीके से लिंग जांच करते थे। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है। खबर है की आरोपी कार में ही लिंग जांच किया करते थे और उन्होंने कार में पोर्टेबल अल्ट्रासॉउन्ड मशीन भी रखी थी। हरियाणां में गिर रहे लिंगानुपात में बढ़ोतरी को लेकर वहां की पीएनडीटी विभाग लगातार कड़ी कार्रवाई कर रहा है, इसी दौरान सोनीपत पीएनडीटी टीम ने यूपी के मेरठ में लिंग जांच करने वाले एक गैंग को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि, यह गैंग कार में पोर्टेबल मशीन के द्वारा भ्रूण लिंग जांच करता था।

यह भी पढ़ें : UP News : भाजपा ने विधानसभा उपचुनाव के लिए घोषित किये उम्मीदवारों के नाम 

सोनीपत पीएनडीटी टीम (स्वस्थ्य विभाग) को काफी समय से ये गुप्त जानकारी मिल रही थी, की शौक़ीन नामक युवक उत्तर प्रदेश में अपने गैंग के साथ मिलकर भ्रूण लिंग जांच करने जैसा घिनौना काम कर रहा है। प्राप जानकारी के आधार पर, सोनीपत गैंग को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक जाल बिछाया और उन लोगों के पास एक गर्भवती महिला को लिंग जांच के लिए भेजा। महिला को लेकर शौक़ीन पहले तो बागपत गया जहां उसे शक्ति सिंह नाम का एक युवक मिला जो की मेडिकल स्टोर चलाता था। वहां से दोनों युवक महिला को लेकर मेरठ पहुंचे, जहाँ जॉनी और शाहनवाज महिला को कार में बैठकर दूसरी जगह ले जाने लगे। इसी दौरान दोनों आरोपी युवकों ने कार में ही महिला का अल्ट्रासाउंड किया। तभी मौके पर पहुंची पीएनडीटी की टीम ने आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तर कर लिया। जबकि असलम नामक आरोपी मौके पर फरार हो गया। इसके बाद मेरठ पुलिस के साथ -साथ उत्तर प्रदेश की स्वस्थ्य विभाग टीम को इसकी सूचना दी गयी। पुलिस तीनो आरोपियों से पूछ -ताछ कर रही है।

 

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *