Ramnavmi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के चलते इन दिनों असम दौरे पर हैं लेकिन आज रामनवमी के दिन वे रामलला के सूर्यतिलक के अद्भुत क्षण के दर्शन करना नहीं भूले. प्रधानमंत्री असम में एक जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे थे और इसी बीच समय निकालकर उन्होंने रामलला के सूर्य तिलक को देखा और कहा कि ये क्षण हर किसी के लिए परमानंद का पल है. अयोध्या में रामनवमी के अवसर पर दर्पण और लेंस से मिलकर बनाए गए एक मैकेनिज्म के जरिए रामलला का सूर्य तिलक किया गया.
नलबाड़ी की सभा के बाद मुझे अयोध्या में रामलला के सूर्य तिलक के अद्भुत और अप्रतिम क्षण को देखने का सौभाग्य मिला। श्रीराम जन्मभूमि का ये बहुप्रतीक्षित क्षण हर किसी के लिए परमानंद का क्षण है। ये सूर्य तिलक, विकसित भारत के हर संकल्प को अपनी दिव्य ऊर्जा से इसी तरह प्रकाशित करेगा। pic.twitter.com/QS3OZ2Bag6
— Narendra Modi (@narendramodi) April 17, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडिओ साझा किया जिसमे वे हेलीकाप्टर में बैठकर एक टेबलेट में रामलला के सुर्यतिलक का दर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कहा, “नलबाड़ी की सभा के बाद मुझे अयोध्या में रामलला के सूर्य तिलक के अद्भुत और अप्रतिम क्षण को देखने का सौभाग्य मिला. श्रीराम जन्मभूमि का ये बहुप्रतीक्षित क्षण हर किसी के लिए परमानंद का क्षण है. ये सूर्य तिलक, विकसित भारत के हर संकल्प को अपनी दिव्य ऊर्जा से इसी तरह प्रकाशित करेगा.”