Weather : इस समय पूरा भारत तेज धूप और लू की चपेट में हैं। अप्रैल की शुरुआत से ही प्रदेश में लू का दौर शुरू हो गया था जो लगातार जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के मुताबिक, कल प्रदेश के कई ऐसे शहर रहे जहां तापमान चालीस के आंकड़े को छूता हुआ दिखा। इन सभी जगहों पर मई-जून जैसी गर्मी और हवा के थपेड़े लोगों को काफी परेशान कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : राशिफल: मिथुन समेत इन तीन राशि वालों को बिजनेस में मिलेगी सफलता
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, कल प्रदेश में वाराणसी सर्वाधिक गर्म शहर रहा। यहां तापमान 43.7 डिग्री दर्ज किया गया। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, आज तापमान में मामूली सी गिरावट रहेगी साथ ही लू कमी की वजह से लोगों को कुछ दिनों तक गर्म हवा के थपेड़े भी नहीं झेलने होंगे। इसके साथी ही पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के वहलते पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी भी हो सकती है।