UP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के भी चुनावी मैदान में उतरने की चर्चा काफी तेज हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, अखिलेश यादव राज्य की कन्नौज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 25 अप्रैल को नामांकन कर सकते हैं। इससे पहले समाजवादी पार्टी ने इस सीट पर तेज प्रताप यादव को उम्मीदवार बनाया था।
यह भी पढ़ें : Political: सैम पित्रोदा के इन्हेरिटेंस टैक्स वाले बयान पर सियासी बवाल
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कन्नौज से सपा के नेताओं ने अखिलेश यादव से लखनऊ में मुलाकात कर इस उनसे सीट से चुनाव लड़ने की मांग की है। साथ ही अखिलेश यादव के अलावा इस सीट पर किसी और के नाम पर राजी नहीं हो रहे हैं, जिसके बाद सपा प्रमुख ने उन नेताओं की अपील पर विचार करने का भरोसा दिया है। सूत्रों की मानें तो अखिलेश यादव अब गुरुवार को इस सीट के नामांकन कर सकते हैं। हालांकि सपा प्रमुख कन्नौज से चुनाव लड़ेंगे या नहीं लड़ेंगे, इसपर अंतिम फैसला अभी होना बाकी है। वहीँ दूसरी ओर कन्नौज से सपा जिलाध्यक्ष कलीम खान ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि, अब कोई टिकट नहीं बदला जाएगा। अब देखना ये होगा की अखिलेश इस पर क्या फैसला लेते हैं।