Uttrakhand: उत्तराखंड जैसी ठंडी जगह में भी गर्मी के कारण विभिन्न स्थानों के जंगलों में लगी आग शुक्रवार को नैनीताल के जंगलों में फ़ैल गई. नैनीताल में हाईकोर्ट कॉलोनी के आसपास के जंगलों में आग लगी है जिससे उठते धुएं से क्षेत्रीय निवासियों को सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही है. उत्तराखंड में पिछले 24 घंटो में 31 स्थानों में आग लगने की घटना सामने आयी है जिसमे 33 हेक्टेयर वन क्षेत्र से भी अधिक वन आग की चपेट में आ गया है. आग के इस कहर को देख्रते हुए उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी विभागों के अधिकारियों को अलर्ट पर रहने की सलाह दी है और जल्द ही आग रोकने के उपाय निकलने के आदेश दिए हैं.

आपको बताते चले कि नैनीताल के जंगल में लगी आग रिहायशी इलाकों तक जा पहुंची है जहाँ पर लोगो को सांस लेने में भी समस्या उत्पन्न हो रही है और हाईकोर्ट कॉलोनी के आस पास का यातायात भी प्रभावित हो रहा है. वन विभाग के सभी कर्मचारी और दमकल कर्मी सेना के जवानों के साथ आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश कर रहे हैं.आग पर काबू पाने के लिए वायु सेना हेलीकाप्टर की मदद से आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: राशिफल: मिथुन राशि वालों को प्रेम में मिलेगी सफलता, पढ़ें अपना राशिफल

दूसरी तरफ रुद्रप्रयाग से दो अलग अलग वन क्षेत्रों से तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है जिन पर कथित रूप से जंगल में आग लगाने का आरोप है. क्षेत्रीय वन अधिकारी अभिमन्यु ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि, जंगलों में आग को रोकने के लिए सुरक्षा दल द्वारा की गयी कार्रवाई में तड़ियाल गाँव के भेँड़पालक नरेश भट्ट को जंगल में आग लगाते हुए मौके से पकड़ा गया है. जबकि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि, बकरियों को चराने के लिए नई घास उगाने के लिए उसने जंगल में आग लगायी थी.

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *