Weather: गर्मियों के चलते स्कूली बच्चों को सबसे ज्यादा दिक्कत होती है। वहीँ तपती धूप के कारण बच्चों के हेल्थ पर भी काफी बुरा असर पड़ता है और उनकी तबियत भी खराब हो जाती है। ऐसे में कल से यूपी के परिषदीय स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। बता दे कि, हीट वेव को देखते हुए विद्यालयों का समय 28 अप्रैल सुबह 7.30 बजे से 11.30 बजे तक किया गया है। वहीँ 28 अप्रैल को रविवार पड़ने की वजह से यह आदेश आज 27 अप्रैल से ही प्रभावी होगा। खबर है की 29 अप्रैल से विद्यालयों की समय सीमा सुबह 7.30 बजे से दोपहर एक बजे तक कर दी गयी है।

यह भी पढ़ें : Unnao: टायर फटने से अनियंत्रित बस पेड़ से जा टकराई, 26 यात्री घायल, 4 की हालत गंभीर

मिली जानकारी के मुताबिक, बेसिक शिक्षा निदेशक ‘प्रताप सिंह बघेल’ ने सभी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक व बीएसए को ये निर्देश दिए हैं की, प्रदेश में 28 अप्रैल तक हीट वेव चलने की सुचना मौसम विभाग के द्वारा दी गयी है। इसी कारन वर्ष सभी विद्यालयों के समय में बदलाव किया गया है। वहीँ उन्होंने ये भी कहा की, अगर इसके बाद भी हीट वेव चलने की किसी भी प्रकार की कोई संभावना हुई तो आगे भी स्कूलों के समय में बदलाव किया जाएगा,अन्यथा पूर्व निर्धारित समय के अनुसार विद्यालय चलेंगे। इस सुचना के बाद से स्कूली बच्चों को थोड़ी रहत मिली है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *