Congress in Trouble: एक तरफ लोकसभा चुनाव अपने तीसरे चरण में प्रवेश करने जा रहा है तो दूसरी तरफ अभी भी कुछ नेता कांग्रेस को बीच रास्ते में ही छोड़कर जा रहे हैं. चुनाव शुरू होने के पहले भी कई नामी विपक्षी नेताओं ने अपना दल या तो बदल लिया था या फिर पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया था और अब इसी फेहरिस्त में दिल्ली कांग्रेस अध्य्क्ष अरविंदर सिंह लवली का नाम जुड़ा है जिन्होंने अपने अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लिखे पत्र में अरविंदर सिंह लवली ने अपनी नाराजगी दर्ज कराई.

अरविंदर लवली ने अपने पत्र में आप के साथ गठबंधन को लेकर नाराजगी जताते हुए लिखा है कि, दिल्ली कांग्रेस उस पार्टी के खिलाफ थी जिसने कांग्रेस के खिलाफ झूठे, मनगढ़ंत और दुर्भावनापूर्ण भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. इसके बावजूद शीर्ष नेतृत्व द्वारा आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन किया गया. अरविंदर सिंह लवली ने अपने पत्र में लिखा,’दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा लिए गए सभी सर्वसम्मत निर्णयों को AICC महासचिव (दिल्ली प्रभारी) ने एकतरफा वीटो कर दिया. AICC महासचिव ने मुझे DPCC में कोई वरिष्ठ नियुक्ति करने की अनुमति नहीं दी. मीडिया के रूप में एक अनुभवी नेता की नियुक्ति के लिए मेरे अनुरोध को सिरे से खारिज कर दिया गया.’

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *