मनोरंजन: टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. ‘अनुपमा’ सीरियल से आम जनता के बीच अपनी पहचान बनाने वाली रुपाली ने बीते दिनो अपने तमाम फैंस को चौकाते हुए बताया कि, उन्होंने अपना राजनीतिक सफर शुरू कर दिया है और उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया है. अभिनेत्री ने इसकी घोषणा भाजपा नेता विनोद तावड़े की मौजूदगी में की. इस दौरान रुपाली ने कहा कि, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहुत बड़ी फैन हैं और उनके बताए हुए रास्ते पर ही चलेंगी.
इसे भी पढ़ें: लखनऊ में मराठा समाज द्वारा मनाया गया “महाराष्ट्र दिवस”
एक तरफ रुपाली के फैंस उनके लिए खुश हैं कि वह अपना राजनीतिक करियर की शुरुआत कर रहीं है तो दूसरी तरफ फैंस को ये टेंशन भी है कि क्या रुपाली अब शो का हिस्सा नहीं रहेंगी क्योंकि शो की असली जान रुपाली ही हैं. उन्हें रिप्लेस नहीं किया जा सकता। फैंस की इस टेंशन को दूर करते हुए शो के एक सूत्र ने कहा कि ‘अनुपमा’ रुपाली के लिए एक बच्चे की तरह है जिसे वह कभी भी छोड़ नहीं सकती. राजनीति में आने के बाद भी रुपाली शो का हिस्सा बनी रहेंगी.