Crime: कर्नाटक से एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जहां दंपत्ति की लड़ाई इस कदर बढ़ गयी की उन्होंने अपने बच्चे का भी मोह नहीं किया. बताया जा रहा है कि दोनों दंपति अक्सर अपने बड़े बेटे कि हालत को देख एक दूसरे से लड़ते रहते थे. दरअसल, उनका बड़ा बेटा जन्म से ही गूंगा और विकलांग था. इस बात को लेकर पति अपनी पत्नी सावित्री को दिनभर कोसता रहता था कि उसने ऐसे बच्चे को जन्म क्यों दिया. बेटे की विकलांगता को लेकर अक्सर उससे झगड़ा भी करता था और कई बार वो लड़ाई में बच्चे को फेंक देने की बात करता था. बता दें की पत्नी सावित्री रोज-रोज के इन तानो से तंग आ चुकी थी और एक दिन लड़ाई के दौरान उसने अपने बड़े बेटे को मगरमच्छ से भरी नदी में फेंक दिया.
यह भी पढ़ें:- दोस्तों ने छात्र को Nude करके पीटा, प्राइवेट पार्ट में लटकाई ईंट, Video वायरल
सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंच गयी और महिला को गिरफ्तार कर लिया, वहीं गोताखोरों की मदद से पुलिस बच्चे को ढूंढ़ने के प्रयासों में जुट गयी. हालांकि, अंधेरा होने के कारण पुलिस बच्चे को ढूंढ नहीं पाई. रविवार की सुबह बच्चे का शव बरामद किया गया. सूचना के मुताबिक बच्चे के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे और बच्चे का एक हाँथ भी गायब था. पुलिस ने बताया कि बच्चा मगरमच्छ के हमले का शिकार हो गया था. वहीं पुलिस आरोपी माँ से मामले की पूँछ-ताछ कर रही है.