Loksabha Election 2024: आज लोकसभा चुनाव 2024 में तीसरे चरण के मतदान किये जा रहे हैं। इसके साथ ही आज सातवें चरण में में होने वाली 13 सीटों और दुद्धी (सुरक्षित) विधानसभा उप निर्वाचन के लिए निर्वाचन की अधिसूचना भी जारी होगी। जिसके बाद सातवे चरण के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

यह भी पढ़ें : Lucknow News: ट्रेन की चपेट में आने से दंपती की मौत, परिवार में मचा कोहराम 

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि, सातवें चरण की 13 लोकसभा सीटों में 11 सीटें सामान्य श्रेणी और 2 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। इन सीटों पर नामांकन करने की अंतिम तिथि 14 मई है। इसके बाद 15 मई को दाखिल किये गए सभी पर्चों की जाँच होगी। 17 मई नाम वापसी और एक जून को सातवें चरण का मतदान किया जाएगा। मालूम हो कि, सातवें चरण में महराजगंज, गोरखपुर, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चन्दौली, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव (अजा), घोसी, वाराणसी, मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज (अजा) में चुनाव होंगे।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *